पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा खाली किए बंगलें अफसरों को दे सकती है योगी सरकार

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहां एक ओर यूपी के पूर्वमुख्मंत्रियों को अपने सरकारी आवास खाली करने पड़े थे तो वहीं अब उन्हीं आवासो को सूबे के सीएम अपने अफसरों को आवंटित करवा सकते हैं। दरअसल राज्य सम्पत्ति विभाग ने योगी सरकार को खत लिखकर खाली किए हुए बंगलों को सरकार के बड़े अधिकारियों को देने के लिए इजाजत मांगी है।

सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा खाली किए बंगलों को योगी सरकार अपने कुछ खास मंत्रियों को देने की जुगत में थी, लेकिन राज्य राज्य सम्पत्ति इन बंगलों को मंत्रियों को ना देकर बड़े और खास अधिकारियों को देने के पक्ष में है। 

गौरतलब है कि अखिलेश द्वारा खाली किए गए बंगले को यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अावांटित करने की अपील की थी, लेकिन राज्य सम्पत्ति विभाग ने इस सिरे नकार दिया था। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती के खाली बंगलों के आवंटन की प्रक्रिया परराज्य सम्पत्ति विभाग ने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है।

Back to top button