अभी अभी आई बड़ी खबर: इस दिन लांच होगी हीरो की XTREME 200R

दिल्ली: मोटर बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 24 मई को अपनी नई Xtreme 200R को लॉन्च करने जा रही है. इस नई बाइक में कंपनी ने स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस, साउंड, एर्गोनॉमिक, ब्रेकिंग, हैंडलिंग और स्टेबिलिटी है. हीरो कंपनी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 112 kmph होगी.अभी अभी आई बड़ी खबर: इस दिन लांच होगी हीरो की XTREME 200R

 अगर बाइक में इंजन की बात करें तो इसमें 200R में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन डाला गया है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है इंजन 8000rpm पर 18.4bhp की पावर और 6500rpm पर 17.1Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक को  0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने के लिए बाइक को मात्र 4.6 सेकंड्स का समय लगता है जानकारी के मुताबिक  बाइक की संभावित कीमत 80,000 के आस-पास हो सकती है.

 हीरो की इस गाडी में बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक दिए हैं. सेफ्टी के तौर पर कंपनी ने बाइक में सिंगल-चैनल ABS ऑप्शन दिया है. इस नई बाइक में LED DRL, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर डिजिटल पार्ट, एलॉय व्हील्स आदि दिए गए हैं. हीरो की इस बाइक को बजाज की पल्सर NS200 से कड़ा मुकाबला मिलेगा. पल्सर NS200 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा है और कीमत 1.09 लाख रुपये रखी गई है.

Back to top button