Xiaomi के Redmi Y2 स्मार्टफोन की सेल आज, जानें इसके स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली : Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Y2को आज यानी 24 जुलाई को खरीदने का मौका है। दोपहर 12 बजे से Amazon और MI की ऑफिशल साइट पर रेडमी वाई 2 की सेल होगी। इस सेल में फोन के 3GB+32GB और 4GB+64GB वाले वेरियंट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 3 जीबी वाला वेरियंट 9,999 रुपये और 4 जीबी वाला वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा। 

इस सेल में स्मार्टफोन खरीदने पर एयरटेल की ओर से भी 1800 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके लिए ग्राहक को एयरटेल पर 199 या 448 रुपये का रिचार्ज माई एयरटेल ऐप के जरिए करना होगा। कैशबैक 50 रुपये के 36 कूपन के तौर पर मिलगा। 

रेडमी वाई 2 के स्पेसिफिकेशंस 
इस फोन में 16 मेगापिक्सल एआई फीचर्स वाला सेल्फी कैमरा दिया गया है जो सेल्फी लाइट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि रेडमी वाई2 के सेल्फी कैमरे से कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं। सेल्फी कैमरे में रेडमी नोट 5 की तरह ऑटो एचडीआर मोड दिया गया है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड, एआई स्मार्ट ब्यूटी, फ्रंट एचडीआर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आता है। 

रेडमी वाई2 में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर पर दोनों सेंसर के बीच में एलईडी फ्लैश है। रियर कैमरा एआई फीचर्स से लैस है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। फोन में 5.99 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 

फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी वाई2 में 3 जीबी रैम/4 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। फोन में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

रेडमी वाई2 ऐंड्रॉयड आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके सामान्य इस्तेमाल के साथ पूरे एक दिन तक चलने का दावा किया गया है। 

Back to top button