Asus ZenBook Pro से मुकाबले के लिए Xiaomi लॉन्च करेगा Notebook

शाओमी ने इसी महीने की शुरुआत में Mi Notebook Pro 2 को ChinaJoy 2018 में पेश किया था। खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए इस लैपटॉप में हाइ एंड हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें प्रीमियम डिजाइन भी दिया गया है। इस लैपटॉप को कंपनी 23 अगस्त को चीन में लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए प्रोमो पोस्टर जारी किया गया है।Asus ZenBook Pro से मुकाबले के लिए Xiaomi लॉन्च करेगा Notebook

जारी किए गए तस्वीर के मुताबिक इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इस प्रोमो में लैपटॉप के स्क्रीन के अलावा फुल फीचर्ड की बोर्ड, न्यूमैरिक की-पैड, एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम का जैक के बारे में बताया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आइए, जानते हैं इस लैपटॉप के अन्य संभावित फीचर्स के बारे में

इस हाई एंड प्रीमियम लैपटॉप के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 वीं जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिस्प्ले फुल एचडी और पतले बेजल का दिया जा सकता है। इस नए लैपटॉप का डिजाइन एवं लुक हाल ही में लॉन्च हुए Mi Notebook Pro 2 की तरह होगा। इस हाई एंड लैपटॉप का मुकाबला पिछले सप्ताह लॉन्च हुए Asus ZenBook Pro से हो सकता है। आइए, जानते हैं इस प्रीमियम लैपटॉप के फीचर्स के बारे में

Asus ZenBook Pro 15 के स्पेसिफिकेशन्स

इस लैपटॉप के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 5.5 इंच के फुल एचडी आइपीएस प्लस डिस्प्ले के स्क्रीन पैड के साथ आता है। इस टचपैड का इस्तेमाल करके किसी भी ऐप को स्क्रीन पर टैप करके लॉन्च किया जा सकता है। इस स्क्रीन पैड को सेकेंडरी डिस्प्ले के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्क्रीन पैड में कैलेंडर, म्यूजिक प्लेयर, कैल्कुलेटर जैसे ऐप्स दिए गए हैं। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह इंटेल कोर i9 और कोर i7 प्रोसेसर वाले दो वेरिएंट्स में आता है। साथ ही लैपटॉप में 16 जीबी का रैम दिया गया है। ग्राफिक्स कार्ड की बात करें तो इसमें Nvidia GeForce GTX1050 Ti GPU दिया गया है। लैपटॉप 1TB के इनबिल्ट स्टोरेज और 15.6 इंच के आईपीएस अल्ट्राएचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।

Back to top button