Xiaomi Redmi Note 6 Pro, 16,000 रु से कम कीमत में 6GB रैम से लैस स्मार्टफोन्स

 स्मार्टफोन मार्केट में बजट से लेकर हाई-एंड तक कई हैंडसेट्स मौजूद हैं। कंपनियां स्मार्टफोन्स को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं। हर यूजर की अपनी अलग जरुरत होती है। किसी को फोन का हार्डवेयर बेहतर चाहिए तो किसी को फोन में ज्यादा रैम और कैमरा अच्छा चाहिए। लेकिन अगर आप गेम लवर्स हैं और गेमिंग के हिसाब से स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए बजट कीमत में अच्छे ऑप्शन्स लाएं हैं। फोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए फोन में ज्यादा रैम होनी अनिवार्य होती है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जो 6 जीबी रैम से लैस भी हैं और इनकी कीमत 16,000 रुपये से कम भी हैं।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro:

Redmi Note 6 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसमें 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है । यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 1.4μm, ड्यूल पीडी फोकस, ड्यूल-टोल एलईडी के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा भी ड्यूल सेंसर के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Asus ZenFone Max Pro M1:

इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपेय है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इस फोन को 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें 32 और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Mi A2:

इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सोनी IMX376 सेंसर दिया गया है। Mi A2 में क्विक चार्ज 4+ तकनीक दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन (2.2 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स और 1.8 गीगाहर्ट्ज की 4 कोर्स) ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 से लैस है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।

Realme 2 Pro:

इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 6 जीबी रैम वेरिएंट को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Realme 2 Pro में सुपर-व्यू 6.3 इंच का dewdrop स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का असपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। फोन में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैड्रैगन 660 प्रोसेसर और तीन रैम वेरिएंट के साथ आता है। Realme 2 Pro में 16 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। जबकि, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा AR स्टिकर्स और कई प्रोट्रेट मोड फीचर के साथ आता है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Back to top button