Xiaomi Redmi K20 Pro की कीमत और फीचर्स हुए लीक, 48MP कैमरा और तीन स्टोरेज वेरिएंट में होगा लॉन्च

Xiaomi के अगले फ्लैगशिप डिवाइस Redmi K20 Pro के जरिए कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro को ट्रोल किया था। हाल ही में Xiaomi इंडिया के मनु कुमार जैन ने Redmi K20 की तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। इस सीरीज के एक और फ्लैगशिप डिवाइस Redmi K20 Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स हाल ही में लीक हुए हैं। Xiaomi Redmi K20 सीरीज को अगले सप्ताह 28 मई को लॉन्च किया जा सकता है।

तीन स्टोरेज वेरिएंट में होगा लॉन्च

Xiaomi Redmi K20 सीरीज को Killer 2.0 ब्रांड के नाम से प्रमोट किया जा रहा है। इसमें OnePlus 7 सीरीज की तरह ही जबरदस्त फीचर्स दिए जा सकते हैं। Redmi K20 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिए जा सकते हैं। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट्स में लॉन्च किए जा सकते हैं। Redmi K20 Pro के रैम और स्टोरेज के बारे में यह जानकारी चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट weibo से मिली है। हालांकि, Redmi K20 Pro को भारत में किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Rs 26,000 होगी शुरुआती कीमत?

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट weibo पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट 6GB/64GB को CNY 2599 (लगभग Rs 26,000) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसके 6GB/128GB को CNY 2799 (लगभग Rs 28,000) की कीमत में और 8GB/128GB को CNY 2999 (लगभग Rs 30,000) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है।

48 मेगापिक्सल का कैमरा

Redmi K20 Pro में भी Redmi Note 7 Pro की तरह ही 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। फोन का कैमरा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।

पॉप-अप सेल्फी कैमरा

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसें 6.39 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, इस सीरीज पहली बार Xiaomi इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की दमदार बैटरी 27W के सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ दिया जा सकता है।

Back to top button