Xiaomi Mi A2 अब ओपन सेल में मिलेगा, नहीं करना होगा फ्लैश सेल का इंतजार

Xiaomi ने पिछले महीने ही एमआई ए2 को भारत में लांच किया था। एमआई ए2 के लिए अमेजॉन और एमआई डॉट कॉम पर फ्लैश सेल का आयोजन हो रहा था, वहीं अब कंपनी ने एमआई ए2 को ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। अब आप शाओमी एमआईए2 को कभी भी खरीद सकते हैं। ओपन सेल में फिलहाल एमआई ए2 का  4 जीबी रैम वाला वेरियंट उपलब्ध है। एमआई ए2 की खासियतों की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड वन, 3000mAh की बैटरी मिलती है जो क्विक चार्जिंग 4+ को सपोर्ट करती है। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के साथ एक बैक कवर फ्री में मिलेगा। Xiaomi Mi A2 अब ओपन सेल में मिलेगा, नहीं करना होगा फ्लैश सेल का इंतजार

एमआई ए2 की स्पेसिफिकेशन
एमआई ए2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। बता दें कि एमआई ए1 में 625 प्रोसेसर था। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी की स्टोरेज है और जल्द ही यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।

एमआई ए2 का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन के साथ बैक कवर भी फ्री में मिलेगा। इस फोन के साथ ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। इस फोन में भी एंड्रॉयड वन मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 3010mAh की बैटरी है। कैमरे की खासियतों की बात करें तो कंपनी ने पहली बार अपने किसी फोन में लेंस चयन का विकल्प दिया है यानि आप फोटो क्लिक करते समय रियर पर मौजूद डुअल लेंस में से पहले या दूसरे किसी भी लेंस का चयन कर सकते हैं। एमआई ए2 के कैमरे को कंपनी ने वनप्लस 6 और आईफोन x से बेहतर बताया है।
 
एमआई ए2 की कीमत
एमआई ए2 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5TB डाटा  मिल रहा है। इसके अलावा फोन के साथ एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।

Back to top button