Xiaomi अपने नए हैंडसेट Mi 10i और Redmi 9 Power को जल्द भारत में करने वाली है लॉन्च, स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी हुई लीक

स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi अपने नए हैंडसेट Mi 10i और Redmi 9 Power को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इन दोनों अगामी स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी लीक हो गई है।

मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने 91मोबाइल के साथ मिलकर Mi 10i के स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन का खुलासा किया है। ईशान अग्रवाल के अनुसार, Mi 10i स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देगा। साथ ही यह डिवाइस ग्राहकों के लिए ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

इसके अलावा Redmi Note 9 4G को Redmi 9 Power के नाम से पेश किया जाएगा। इस फोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं, यह डिवाइस ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Mi 10i के संभावित फीचर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी अपने Mi 10i में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस अगामी फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर, 4,820mAh की बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, यह डिवाइस MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Redmi 9 Power की संभावित स्पेसिफिकेशन          

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi 9 Power स्मार्टफोन 6.53 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन की स्क्रीन के लिए Gorilla Glass 3 दिया जाएगा। इसके अलावा इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। वहीं, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Redmi 9 Power में 6,000mAh की बैटरी देगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Back to top button