केरल: महिला ने विधायक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, शुरू हुई जांच

केरल के विधायक पीके ससी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। डेमोक्रेटिक यूथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (डीएफवाईआई) की नेता ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जनरल सेक्रेटरी सीतीराम येचुरी के साथ दो दिन पहले शिकायत दर्ज करवाई, जब कुछ नेताओं ने कथित तौर पर शिकायत दर्ज न कराने की कोशिश की।

येचुरी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और उन्होंने उसे जरूरी कार्रवाई के लिए राज्य इकाई के पास भेज दिया है। महिला ने इसके साथ ही माकपा पोलित ब्यूरो की महिला सदस्य और भारत की कम्युनिस्ट राजनेता वृंदा करात को खत भी भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला की शिकायत को जिस तरह से राज्य ईकाइ ने संभाला है उससे पोलित ब्यूरो चिंता में है। जो कि उसने दो हफ्ते पहले ही दर्ज करवा दी थी। पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया है कि केस वापस लेने के लिए उसे पैसे देने की कोशिश की गई है।

सूत्रों के मुताबिक महिला ने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर कहा कि उसके पास ससी के खिलाफ सबूत हैं। जिसमें ऑडियो क्लिप भी शामिल है। उसने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि ससी बीते एक साल से उसे प्रताड़ित कर रहा है। पहचान न बताने की शर्त पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘यह एक गंभीर मुद्दा है। विधायक पर आरोपों से पार्टी को पर्याप्त शर्मिंदगी हुई है। उसे इसके लिए भुगतान करना होगा।’

पल्लकड़ जिले के शोरनुर के विधायक ससी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने अपने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ससी ने आगे कहा कि ‘मैंने इस बारे में मीडिया से सुना। मुझे नहीं पता कि इस तरह के आरोप कैसे लगे। ऐसा लग रहा है कि ये मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश है।’

Back to top button