उत्तराखंड: घर से शादी में शामिल होने गई महिला को रास्ते में गुलदार ने बनाया निवाला

टिहरी: घर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली महिला को गुलदार ने निवाला बना दिया। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। साथ ही उन्होंने वन विभाग के गुलदार को मारने की मांग की। टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के कस्तल गांव में निवासी 52 वर्षीय   विशना देवी बीती शाम निकटवर्ती गांव मंदार गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकली।उत्तराखंड: घर से शादी में शामिल होने गई महिला को रास्ते में गुलदार ने बनाया निवाला

वह न तो शादी में पहुंची और न ही घर। इस पर सुबह ग्रामीणों ने उसकी तलाश की। आज सुबह गांव के निकट जंगल में उसका अधखाया शव मिला। सूचना पर वन विभाग के डीएफओ कोको रोसे भी गांव पहुंच गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की। ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार के आतंक से ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक रहे हैं। ऐसे में वन विभाग को कारगार कदम उठाने चाहिए। 

 
Back to top button