बिन मेहंदी अधूरा है करवाचौथ का श्रृंगार, यहां देखे आसान लेटेस्ट डिजाइन

हर सुहागन महिला के लिए करवाचौथ का व्रत बेहद खास होता है। महिलाएं इस खास दिन न सिर्फ उपवास करती हैं बल्कि सोलह श्रृंगार करके मां करवा से अपने  पति की लंबी आयु की भी प्रार्थना करती हैं। सोलह श्रृंगार में से एक श्रृंगार मेहंदी को भी माना जाता है। कहा जाता है कि मेहंदी का रंग हाथों में जितना गहरा चढ़ता है, पति का प्यार भी उतना ही गहरा होता है। तो इस करवा चौथ आप भी ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट आसान डिजाइन। यकीन मानिए तारीफ  किए बिना नहीं रह पाएंगे आपके पार्टनर।

मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए रखा था। इसी व्रत की वजह से उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिला था तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं।

करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। मेहंदी की इस डिजाइन से आप भी अपनी हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Back to top button