इस उपाय से एक मिनट में आप भी पता लगा सकते हैं अपनी बीमारी के बारे में…

वर्तमान समय के अनियमित दिनचर्या की वजह से आजकल लोग किसी ना किसी बीमारी के शिकार है। इन बीमारियों का पता लगाने के लिए लोगों को महंगे से मंहगा टेस्ट करवाना पड़ता हैं| जिससे की समय रहते ही उन्हें उस बीमारियों का पता चल जाए। कुछ लोग तो टेस्ट करा लेते हैं लेकिन कुछ लोगो के पास टाइम नहीं होता टेस्ट कराने का जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती हैं| यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिनके पास टाइम नहीं होता टेस्ट करने का तो टेंशन मत लीजिये|इस उपाय से एक मिनट में आप भी पता लगा सकते हैं अपनी बीमारी के बारे में...

इसके लिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे बिना किसी टेस्ट के आप अपने शरीर की बीमारियों का आसानी से पता लगा सकते है। आप इस ट्रिक के द्वारा घर बैठे ही अपनी कई गंभीर बीमारियों का पता लगा सकते हैं और उन बीमारियों का इलाज शुरू करवा सकते है। इस ट्रिक का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्टने ने एक रिसर्च के दौरान बीमारियों का पता लगाने के लिए किया। तो आइए जानते है इस ट्रिक के बारे में……

सबसे पहले आपको एक चम्मच लेना हैं उसके बाद उस चम्मच के उभरे हुए भाग को जीभ पर रख ले। इसके बाद आपको इसे तब तक रगड़ना हैं जब तक लार न निकल आएं। इसके बाद इस चम्मच को किसी साफ पॉलिथिन के पैकेट में पैक करके लाइट के पास रख दें। इस चम्मच के कलर चेंज होने पर पता लग जाएगा कि आपको कौन-सी बीमारी हुयी है।

ऐसे लगाएं बीमारियों का पता

(1) यदि 1 मिनट के बाद उस लार से मीठी गंध आने लगे तो इसका मतलब आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है।

(2) यदि चम्मच पर नारंगी रंग की परत चढ़ जाए तो आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या हैं|

(3) यदि चम्मच का रंग पीला हो जाता है तो इसका मतलब या थाइरॉयड का संकेत है।

(4) यदि चम्मच के लार में से तेज गंध आती है तो आपको कैंसर और फेफड़ों से जुड़ी समस्या हो सकती है।

(5) यदि चम्मच पर सफेद कलर की परत चढ़ जाती हैं तो यह आपके बॉडी में इंफेक्शन का संकेत देती है।

(6) यदि चम्मच पर बैंगनी रंग की परत दिखे तो आपको ब्लड सर्कुलेशन और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है।

(7) यदि उस चम्मच से अमोनिया जैसी बदबू आ रही हो तो आपको किडनी फेल, दिल के रोग या लंग प्रॉब्लम का खतरा हो सकता है।

Back to top button