RBI के इस फैसले से झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स 49600 के पार…

आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की घोषणाओं के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 460.37 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 49661.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.55 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14819.05 के स्तर पर बंद हुआ।

आरबीआई की अहम घोषणाएं
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज समाप्त हो गई है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा की। यह वित्त वर्ष 2021-22 की पहली एमपीसी की बैठक थी। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। एमपीसी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में देश की जीडीपी में 10.5 फीसदी की तेजी का अनुमान लगाया है। पिछली बैठक में भी जीडीपी में 10.5 फीसदी की तेजी का ही अनुमान लगाया गया था।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, एसबीआई लाइफ और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, यूपीएल, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें प्राइवेट बैंक, मीडिया, पीएसयू बैंक, बैंक, मेटल, आईटी, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज और एफएमसीजी शामिल हैं।

कमजोर लिस्टिंग के बाद बारबेक्यू नेशन के शेयरों में उछाल
आज बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर बारबेक्यू नेशन का शेयर 492 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ, वहीं एनएसई पर यह शेयर 489.85 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 587.80 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का इश्यू प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर था। कमजोर लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी और कारोबार के दौरान यह 20 फीसदी उछलकर 588 रुपये पर पहुंच गया था। मालूम हो कि कंपनी का आईपीओ 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और यह 26 मार्च को बंद हुआ। इसे 5.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125.55 अंकों की तेजी के साथ 49,326.94 पर और निफ्टी 27.50 अंकों की तेजी के साथ 14,711.00 पर खुला था। 

मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 
मंगलवार को सेंसेक्स 42.07 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 49201.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 45.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14683.50 के स्तर पर बंद हुआ था। 

2020-21 में निवेशकों की संपत्ति में 90.82 लाख करोड़ की भारी वृद्धि
घरेलू शेयर बाजार में शेयरों का भाव बढ़ने से निवेशकों की संपत्ति में वित्त वर्ष 2020-21 में 90,82,057.95 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इस दौरान बीएसई 30 सेंसेक्स में 68 फीसदी की वृद्धि हुई। इस अभूतपूर्व तेजी के दौर में सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी लाभ में रहा। कोविड-19 महामारी की वजह से आर्थिक जगत में विभिन्न व्यवधानों और अनिश्चितताओं के बावजूद स्थानीय शेयर बाजार जबरदस्त तेजी में रहा।

Back to top button