वॉशिंटगन के चहेते शिकार बने ‘कुसल’, अब तक पांचों विकेट किया अपने नाम

भारतीय टीम निदहास ट्रॉफी का शुरुआती मुकाबला गंवाने के बाद लगातार दो मैच जीतकर फिलहाल अंक तालिका में 4 अंक के साथ टॉप पर है. सोमवार रात टीम इंडिया ने प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर मेजबान टीम से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया.

वॉशिंटगन के चहेते शिकार बने 'कुसल', अब तक पांचों विकेट किया अपने नाम भारत की टी-20 ट्राई सीरीज की दूसरी जीत के हीरो नवोदित तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे. इस मैच में भारतीय टीम के उदीयमान स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. ये दोनों विकेट कुसल नाम से हैं.- यानी एक कुसल परेरा और एक कुसल मेंडिस.

मजे की बात हैं कि 18 साल के वॉशिंगटन सुंदर टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 4 मैचों में 5 विकेट निकाले हैं. और ये पांचों विकेट श्रीलंका के खिलाफ ‘कुसल’ के हैं.

24 दिसंबर 2017: पहला मैच श्रीलंका के कुसल परेरा (4) को आउट किया

6 मार्च 2018: दूसरा मैच श्रीलंका के कुसल परेरा (66) को आउट किया. इसी मैच में कुसल मेंडिस (11) का भी विकेट लिया

12 मार्च 2018: चौथा मैच श्रीलंका के कुसल परेरा (3) को आउट किया. इसी मैच में कुसल मेंडिस (55) का भी विकेट लिया

 

Back to top button