क्या सांप का विष पीने से मौत हो जाएगी? जाने

विषैले सांप के काटने पर इंसान की मृत्यु हो जाती है लेकिन क्या सांप का विष पानी पर भी आप मर जाएंगे?

क्या सांप का विष पीने से मौत हो जाएगी? जाने

सबसे पहले तो ये जान लें कि सांप के विष को Venom कहा जाता है जो Poison से अलग होता है.Venom उस तरह से क्रिया नहीं करता है जिस तरह से Poison करता है. रक्त के संपर्क के बिना Venom का असर आपके शरीर पर नहीं होगा.

इन सब्जियों को धोने में की लापरवाही, तो जरुर भुगतेंगे इन समस्यों को

अगर आप सर्प के विष को पी जाएं तो यह पच जाएगा क्योंकि इसमें प्रोटीन होता है. हालांकि पीने वाले के मुख, आहारनली, आंत इत्यादि में कोई घाव ना हो. अगर पचने से पहले वीनम का संपर्क आपके शरीर के किसी घाव से हो जाएगा तो आपकी मृत्यु हो सकती है. इसलिए इसे ट्राई करने की कोशिश कभी मत कीजिए. यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है.

Back to top button