नहीं खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा T20, कोरोना पॉज़िटिव पाए गए क्रुणाल पंड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. क्रुणाल श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वह टी20 सीरीज में भी खेल रहे हैं. क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज के टी20 मैच को सस्पेंड कर दिया गया है. भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना था. फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं.

तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. उसने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था. क्रुणाल ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे.

भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज पर भी कब्जा किया था. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी.

Back to top button