गर्मी में राहत देगा नींबू पुदीने का शरबत

गर्मी से तुंरत राहत पाने के लिए बनाकर पीजिए नींबू, पुदीने का शरबत. इसे आप कम समय में बना सकती हैं. 

एक नज़र

आवश्यक सामग्री

    • 4 नींबू
    • 20 से 25 पुदीना पत्ती
    • 8-10 चम्मच चीनी
    • 4 गिलास पानी
    • 4 आइस क्यूब
    • 1 बड़ा चम्मच जीरा पाउडर

विधि

– सबसे पहले नींबू को 2 टुकड़ों में काटकर बीज निकाल लें.
– अब एक ग्राइंडर जार में पानी, चीनी, नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालकर ग्राइंड कर लें.
– इस जूस को छानकर 4 गिलास में डाल लें. 
– चारों गिलासों में एक-एक आइस क्यूब डालें और थोड़ा-थोड़ा जीरा पाउडरडालकर पीएं पिलाएं.

Back to top button