कौन कहता है पेड़ों पर पैसे नहीं उगते, इस पेड़ में तो उगते हैं !

कौन कहता हैं पैसे पेड़ पर नहीं उगते, ब्रिटेन में जगह जगह पेड़ पर पैसे ही पैसे उगते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो जनाब पहले ये पूरी खबर पढ़ लीजिए।

ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट में एक ऐसा पेड़ है, जिसपर सिक्के लगे हैं और इसे लगाने वाले खुद इंसान ही हैं। ब्रिटेन का ये फॉरेस्ट तब लोगों की नजर में आया जब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

वायरल फोटो में पेड़ के तने के बीच के हिस्से में भी अलग-अलग देशों के सिक्के लगे हैं। सबसे ज्यादा ब्रिटेन के सिक्के लगे है। पैसों से लदा यह पेड़ 1700 साल पुराना है। इस पेड़ पर कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां सिक्के न दिखाई दे।

इस पेड़ पर सिक्के लगे होने की वजह बेहद खास हैं लोगों का मानना है कि इस पेड़ पर सिक्के लगाने से उनकी मुराद पूरी हो जाती है। अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाए तो उसका रिश्ता सालों-साल तक चलता है। यहां भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। वो भी इस पेड़ पर सिक्के लगाकर जाते है।

 
Back to top button