बहन भाई को राखी बांधते वक्त करें इन मंत्र का उच्चारण, होगा धन का अपार लाभ

हर साल रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन सभी बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जायेगा है।

इस दिन बहनें वैसे तो भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं, लेकिन ज्योतिष में इस दिन मंत्रों के रक्षा सूत्र को बांधने की बात भी कही गई है। राखी के साथ बहन यदि खास मंत्रों का उच्चारण करती है तो भाई पर कोई भी विपदा नहीं आती और वह हर क्षेत्र में विजयी होता है। इसलिए राखी बांधने के दौरान खास मंत्रों का उच्चारण जरूर करना चाहिए।

जानिए, कब है रक्षाबंधन का मुहूर्त आैर उससे जुड़ी कुछ विशेष बातें..

इस मंत्र का करें उच्चारण-

येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:

तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।

अर्थात- जिस प्रकार राजा बलि में रक्षा सूत्र से बंधकर विचलित हुए बिना अपना सब कुछ दान कर दिया, उसी प्रकार हे रक्षा! आज मैं तुम्हें बांधता हूं, तू भी अपने उद्देश्य से विचलित न होना और दृढ़ बना रहना।

राखी बांधने का मुहूर्त- 

रक्षाबंधन 2018 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त :सुबह 06:04 से शाम 17:25 तक। मुहूर्त की अवधि : 11 घंटे 21 मिनट

Back to top button