जहां सोना हुआ महंगा वहीं, चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई ट्रेडिंग सेशन से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को जहां सोना महंगा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में आज सोना 75 रुपए बढ़कर 30,890 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना दिसंबर डिलीवरी 75 रुपए यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,890 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 326 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोना का भाव 62 रुपए यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 30,644 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 797 लॉट का कारोबार हुआ. जहां सोना हुआ महंगा वहीं, चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

क्या है सोने में तेजी का कारण
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोना के भाव में मुख्यत: तेजी रही. हालांकि, चीन के अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता रद्द करने की खबरों और बाजार के अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर बनाये रखने से डॉलर में मजबूती आई, जिसके वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर रुख रहा. इसने वायदा कारोबार में तेजी को थामने का प्रयास किया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.27 प्रतिशत गिरकर 1,195.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

वायदा कारोबार में चांदी फिसली
कमजोर वैश्विक रुख के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा कारोबार में आज चांदी 160 रुपए फिसलकर 37,430 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, चांदी दिसंबर डिलीवरी 160 रुपए यानी 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,430 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 440 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी भी 114 रुपए यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 38,260 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई. इसमें महज पांच लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में आज चांदी 0.42 प्रतिशत गिरकर 14.19 डॉलर प्रति औंस पर रही.

पिछले हफ्ते भी महंगा हुआ था सोना
विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की भारी लिवाली के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी का रुख दिखाई दिया और सोने की कीमत 30 रुपए की तेजी के साथ 31,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 650 रुपए की तेजी के साथ 38,150 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.

महंगी हुई थी चांदी
चांदी तैयार की कीमत भी पिछले हफ्ते में 650 रुपए की तेजी के साथ 38,000 रुपए के स्तर को लांघता हुआ 38,150 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 595 रुपए की तेजी दर्शाती 37,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को लांघकर 37,590 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई.

Back to top button