आगरा किला में कब शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो

आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो शुरू होने के लेकर छह बार घोषणा हो चुकी है, लेकिन हर बार तारीखों में उलझकर ये शो नहीं हो पा रहा है।

छह साल पहले आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो बंद हो गया था, जिसे अपग्रेड करके एक साल से शुरू करने के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है, लेकिन शो शुरू नहीं हो पाया। बृहस्पतिवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ताज महोत्सव का समापन करने आगरा आ रहे हैं। पर्यटन उद्यमियों ने पर्यटन मंत्री से कहा है कि बहुत दे चुके तारीख पर तारीख, अब लाइट एंड साउंड शो शुरू कराइये।

बता दें कि एक साल में पर्यटन मंत्री छह बार लाइट एंड साउंड शो शुरू करने के लिए तारीखों का एलान कर चुके हैं। आगरा किला में ट्राई कलर कंपनी ने लाइट एंड साउंड शो को अपग्रेड करके साउंड सिस्टम और लाइटिंग में बदलाव किया। इसका ट्रायल बीते साल मई में ही कर दिया गया।

अगस्त में प्रोजेक्शन मैपिंग पर एएसआई की आपत्तियों के बाद सितंबर में विश्व पर्यटन दिवस पर यह शुरू होना था, लेकिन फिर स्क्रिप्ट का पेंच फंस गया। मुगलिया इतिहास को प्रमुखता देने के कारण राज्य सरकार को यह रास नहीं आया। स्क्रिप्ट में बदलाव के लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट के बाद ऐतिहासिक तथ्यों को लेकर जो पेंच है, वह दूर नहीं हो सके।

8 करोड़ रुपये की लागत से लगे नए उपकरण
साल 2019 में बंद होने के बाद आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो को 8 करोड़ रुपये से अपग्रेड किया गया है। इसमें हिंदी में हरीश भिमानी और अंग्रेजी में कबीर बेदी की आवाज होगी। प्रोजेक्शन मैपिंग के साथ साउंड सिस्टम बेहतर गुणवत्ता का लगाया गया है। इसी तरह एलईडी लाइटिंग की गई है। इसके सभी ट्रायल भी पूरे हो चुके हैं।

इन तारीखों की हो चुकी घोषणा
एक जुलाई से लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाना था, लेकिन ट्रायल के नाम पर 22 जुलाई की तारीख तय कर दी गई। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर इसे शुरू किया जाना था, लेकिन फिर 22 सितंबर की तारीख तय कर दी गई। इसके बाद 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर इसका शो शुरू करने की घोषणा की गई। पंचवटी कॉलोनी के पास एडीए की योजनाओं के लोकार्पण में पर्यटन मंत्री ने एक माह में इसे शुरू करने का दावा किया, लेकिन दिसंबर में भी यह शुरू नहीं हो पाया।

दोबारा स्क्रिप्ट बनवा रहे
उपनिदेशक, पर्यटन दिनेश कुमार का कहना है कि स्क्रिप्ट पर एएसआई ने कुछ आपत्तियां की थी, जिन्हें दूर कराया जा रहा है। दोबारा से स्क्रिप्ट बनाई जा रही है, जिसमें समय लग रहा है। तकनीकी कार्य पूरे हो चुके हैं।

पूरा सीजन निकल गया
आगरा एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन ने बताया कि तारीख पर तारीख दी जा रही है, पर पूरा पर्यटन सीजन निकल गया, लाइट एंड साउंड शो शुरू नहीं हो पाया। यहां दिक्कत है तो फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा में ही शुरू करा दिया जाए, जिससे रात्रि में आकर्षण बढ़े।

पर्यटक बहुत हैं मगर रुकते नहीं
टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि आगरा में पर्यटकों को रात में रोकने के लिए लाइट एंड साउंड शो, रात में स्मारकों को खोलने जैसे कदम उठाने होंगे। सुबह से शाम तक का टूर आगरा को नुकसान पहुंचा रहा है। पर्यटक बहुत हैं, पर रुकते नहीं। ऐसे शो शुरू होंगे तो पर्यटक रात में जाएंगे नहीं।

Back to top button