इंदौर के पानी फैलाने पर सुपरवाइजर ने पीटा तो नाराज मजदूरों ने कर दी हत्या
हुसैन ने उन्हें पानी फैलाने से मना किया और कहा कि दूसरे मजदूर भी दिन में पानी पीने आते है। जमीन पर पानी गिरा तो कीचड़ होगा। इस बात को लेकर मजदूर ने उसके साथ बदसलूकी कर दी। नाराज हुसैन ने डंडा उठाकर मजदूर की पिटाई शुरू कर दी।
इंदौर के समीप दूधिया गांव में निर्माणाधीन मल्टी में नाराज मजदूरों ने जरा सी बात पर अपने सुपरवाइजर को मौत के घाट उतार दिया। घटना नीलगिरी अपार्टमेंट की है। सुपरवाइजर हुसैन निवास खजराना जब अपने इंजीनियर दोस्त अजय पटेल के साथ साइट पर पहुंचा तो एक मजदूर और उसकी पत्नी पानी की टंकी के पास हाथ-पैर धो रहे थे।
हुसैन ने उन्हें पानी फैलाने से मना किया और कहा कि दूसरे मजदूर भी दिन में पानी पीने आते है। जमीन पर पानी गिरा तो कीचड़ होगा। इस बात को लेकर मजदूर ने उसके साथ बदसलूकी कर दी। नाराज हुसैन ने डंडा उठाकर मजदूर की पिटाई शुरू कर दी। इससे वहां मौजूद दूसरे मजदूर भी भड़क गए और हुसैन को घेर लिया। इस बीच एक मजदूर ने हुसैन के पेट में चाकू घोप दिया।
साइट दफ्तर के कांच भी फोड़े
अजय ने बताया कि हुसैन को संतोष, सुषमा और कुछ अन्य मजदूर ने हुसैन को घेर लिया और मारपीट करने लगे थे। वह उनसे बचने के लिए दफ्तर की तरफ भागा तो मजदूरों ने दफ्तर पर भी पत्थर बरसाए और दरवाजे-खिड़की के शीशे तोड़ दिए।
मजदूरों ने हमारे साथ भी मारपीट करने लगी। हुसैन दफ्तर की खिड़की से निकल कर भागा तो मजदूरों ने फिर उसे घेर लिया और चाकू मारे। चाकू लगने के बाद हुसैन जब बेहोश होने लगा तो मजदूर भाग गए। हम हुसैन को कार में अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या के केस दर्ज फरार मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है।