WhatsApp के लिए फेसबुक करने जा रहा हैं ये बड़ा बदलाव 

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट फेसबुक अब खुद ही क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, हालांकि यह क्रिप्टोकरेंसी व्हाट्सऐप के लिए होगा, ना कि फेसबुक के लिए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए फेसबुक ने 50 इंजीनियर्स की नियुक्ति की है, हालांकि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

WhatsApp के लिए फेसबुक करने जा रहा हैं ये बड़ा बदलाव 

वैसे आपको बता दें कि फेसबुक ही नहीं, बल्कि टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप भी क्रिप्टोकरेंसी पर काम कर रहे हैं। कहा गया है कि फेसबुक के अलावा ये कंपनियां अगले साल तक अपनी क्रिप्टोकरेंसी पेश करेंगी।

सूत्रों का कहना है कि फेसबुक व्हाट्सऐप के लिए क्रिप्टोकरेंसी क्वाइन लॉन्च करने के लिए जोर-शोर से काम कर रहा है। वहीं टेलीग्राम भी डिजिटल क्वाइन पर काम कर रहा है। बता दें कि पूरी दुनिया में टेलीग्राम के करीब 300 मिलियन यानि 30 करोड़ यूजर्स हैं। इसके अलावा सिग्नल के यूजर्स की संख्या भी काफी है। सिग्नल दक्षिण कोरिया, जापान जैसे देश में काफी इस्तेमाल किया जाता है।

गौरतलब है कि फेसबुक ने कुछ महीने पहले कहा था कि वह फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को मर्ज करेगा और यदि ऐसा हुआ तो फेसबुक की डिजिटल करेंसी की पहुंच 2.7 बिलियन यानि 270 करोड़ यूजर्स तक होगी। वहीं एक रिपोर्ट में मार्क जुकरबर्ग के हवाले से कहा गया है कि यूजर्स फेसबुक में ब्लॉकचेन आधारित ऑथेंटिकेशन के जरिए लॉगिन कर सकेंगे।

Back to top button