WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लेकर आ रहा हैं ये कमाल का नया फीचर्स…

WhatsApp में चैट के अलावा भी कई फीचर्स का यूज हम कर सकते हैं. इससे पहले चैटिंग के लिए बनाया गया था. अब इसे पेमेंट करने में भी यूज किया जाता है. इससे आप किसी यूजर्स को अपना लोकेशन भी सेंड कर सकते हैं. 

अभी हाल ही में WhatsApp काफी विवाद में रहा है. विवाद का कारण इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी है. काफी विवाद के बावजूद ये काफी लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसका यूज काफी लोग करते हैं. इसमें ढेरों नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. 

पिछले साल इसमें ग्रुप कॉल में लोगों की लिमिट बढ़ा दी गई थी. इस साल भी कई फीचर्स में हमें इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकते हैं. इस साल यानी 2021 में भी हमें कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. यहां आपको कुछ ऐसे फीचर्स की लिस्ट बता रहे हैं जो हमें इस साल देखने को मिल सकते हैं. 

वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड

WhatsApp इस फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज को तीन अलग-अलग स्पीड पर सुन सकेंगे. इसमें 1.0x, 1.5x, 2.0x स्पीड ऑप्शन दिए जाएंगे. इस फीचर को अभी तक WhatsApp बीटा वर्जन के लिए जारी नहीं किया गया है. 

सपोर्ट चैट थ्रेड्स 

WhatsApp सपोर्ट चैट थ्रेड्स फीचर को टेस्ट कर रहा है. इस फीचर से यूजर सीधे WhatsApp को टेक्निकल इशू और बग्स इनबिल्ट चैटबॉक्स से रिपोर्ट कर पाएंगे. एक बार WhatsApp की ओर से प्रॉब्लम सॉल्व हो जाने के बाद यूजर का चैट विंडो ऑटोमेटिकली क्लोज हो जाएगा.  

Back to top button