इस बार कितनी गई एसएससी जीडी की फाइनल कटऑफ? आयोग ने प्रकाशित की राज्यवार मेरिट सूची

कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 46,617 रिक्तियों के लिए कुल 43,421 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके साथ ही, अंतिम कटऑफ और राज्यवार मेरिट सूची भी प्रकाशित कर दी गई है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने सीएपीएस, सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के लिए मेरिट सूची (SSC GD Merit List 2024) और योग्यता कट-ऑफ अंक की घोषणा भी कर दी है।

दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ssc.gov.in. पर जाकर अंतिम परिणाम, मेरिट सूची और कटऑफ देख सकते हैं। आयोग ने राज्यवार कटऑफ (SSC GD Final Cut Off 2024 State Wise) भी प्रकाशित की है।

SSC Result 2024: कुल 43,421 उम्मीदवारों का हुआ चयन
जिन उम्मीदवारों के नाम एसएससी जीडी फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 में हैं, उन्हें उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के अनुसार पद आवंटित किए गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 46,617 रिक्तियों के लिए कुल 43,421 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें 39,375 पुरुष और 4,891 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

SSC GD Cut Off 2024: एसएससी जीडी योग्यता कट-ऑफ

नीचे श्रेणीवार कट-ऑफ अंक देख सकते हैं:

विभिन्न न्यायालयीन आदेशों के कारण 17 उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां आरक्षित रखी गई हैं।
08 अभ्यर्थियों की सिफारिशें न्यायालयीन मामलों के परिणाम के अधीन हैं।
न्यायालय के आदेश/संदेहास्पद कदाचार के कारण 845 अभ्यर्थियों के अंतिम परिणाम रोक दिए गए हैं।

SSC GD Final Cut Off Download: एसएससी जीडी कटऑफ कैसे डाउनलोड करें?
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन कट-ऑफ अंक देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं।
होमपेज पर, एसएससी जीडी परिणाम अधिसूचना पर क्लिक करें।
एसएससी जीडी कटऑफ पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें।

Back to top button