#सावधान: अपने आप डिलीट हो जाएंगी आपके व्हाट्सएप से फोटो और वीडियो

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। व्हाट्सएप ने कहा है कि नवंबर से व्हाट्सएप के डाटा बैकअप का असर गूगल ड्राइव की स्टोरेज पर नहीं पड़ेगा। दूसरे शब्दों में कहें तो अब आप अपने गूगल ड्राइव में व्हाट्सएप डाटा का अनलिमिटेड बैकअप ले सकते हैं, लेकिन यहां एक दिक्कत भी है कि आपके कुछ पुराने वीडियो और फोटो डिलीट हो जाएंगे। व्हाट्सएप ने कहा है कि 12 नवंबर 2018 से यह फीचर शुरू हो जाएगा जिसके बाद यूजर्स को स्टोरेज को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। अब सवाल यह है कि जिन डाटा को व्हाट्सएप डिलीट करने वाला है उन्हें कैसे बचाया जाए। आइए जानते हैं।#सावधान: अपने आप डिलीट हो जाएंगी आपके व्हाट्सएप से फोटो और वीडियो

कैसे लें अपने व्हाट्सएप वीडियो-फोटो का बैकअप

सबसे पहले आपको बता दें कि 12 नवंबर से पहले आप अपने डाटा का बैकअप लेना होगा। अपने व्हाट्सएप डाटा का बैकअप लेने के लिए अपने व्हाट्सएपएप को ओपन करें और फिर सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद चैट नाम के बटन पर पर क्लिक करें और फिर चैट बैकअप का विकल्प आपको मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको बैकअप का विकल्प मिलेगा। अब बैकअप पर क्लिक करके आप मैसेज का बैकअप ले सकते हैं। बैकअप के लिए ई-मेल आईडी को व्हाट्सएप में जोड़ना होगा। अगर आपको वीडियो का भी बैकअप लेना चाहते हैं तो आपको नीचे include video के बटन पर क्लिक करना होगा।
Back to top button