वेबसाइट रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 33.24 करोड़ तक पहुंचा

डोमेन नेम और इंटरनेट सिक्योरिटी के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर कंपनी वेरीसाइन ने बुधवार को घोषणा की कि साल 2017 की चौथी तिमाही में लगभग 17 लाख डोमेन नेम रजिस्टर हुए हैं. इसके साथ ही सभी टॉप लेवल डोमेन  (TLDs) में डोमेन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 33.24 करोड़ हो गई है.

वेबसाइट रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 33.24 करोड़ तक पहुंचा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल 2017 में ‘डॉट कॉम’ और ‘डॉट नेट’ डोमेन के कुल 90 लाख रजिस्टर हुए, जबकि 2016 में 88 लाख हुए थे. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, साल 2017 की चौथी तिमाही के अंत तक डोमेन नेम बेस पर ‘डॉट कॉम’ और ‘डॉट नेट’ TLDs के संयुक्त डोमेन रजिस्ट्रेशन लगभग 14.64 करोड़ हो गए हैं. हालांकि इतने डोमेन कंफिगर नहीं हुए हैं.

ब्राजील में बच्चों की अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 40 लोग गिरफ्तार

कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर , 2017 को ‘डॉट कॉम’ डोमेन नेम बेस के डोमेन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 13.19 करोड़ थी, जबकि ‘डॉट नेट’ डोमेन नेम आधार की कुल संख्या 1.45 करोड़ थी.

Back to top button