यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग सुबह 9 बजे से शुरु हो चुकी है जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि देर रात तक इसके नतीजे आने की उम्मीद है। दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं। इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने लखनऊ के सेंटर पहुंचे और वोट डालकर वापस भी चले गए। मतदान करने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विक्ट्री साइन भी दिखाया। हालांकि इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसी भी तरह का कोई भी बयान नहीं दिया। अब सीएम योगी के अलावा उनकी पार्टी के कई नेता भी अब धीरे-धीरे सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उनके सभी 8 उम्मीदवार चुनाव में जीतेंगे।

Back to top button