उपचुनाव में ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, नहीं डाला एक ने भी वोट

राजस्थान में लोकसभा की दो तथा विधानसभा की एक सीट के लिए मतदान जारी है। इस बीच अलवर के दो गांव ऐसे भी है जहां मतदाता चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। 
 
मिली जानकारी के अनुसार, अलवर संसदीय क्षेत्र में नीमराना इलाके के गूगलकोटा में ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे है। यहां पर दोपहर 12 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। प्रशासन और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे है।   

दरअसल, यहां ग्रामीण मतदाता डीएमआईसीसी प्रोजेक्ट को लेकर विरोध है। इसके चलते उपचुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है। इसी तरह, मूंडावर के लामचपुर गांव में भी चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। यहां भी दोपहर तक एक भी वोट नहीं डाला गया। प्रशासन और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं। 

 
 
Back to top button