अमेरिका: हवाई में ज्वालामुखी लावा राजमार्ग के पार, 400 बिजली के खंभे नष्ट

अमेरिका के हवाई प्रांत में किलायू ज्वालामुखी से निकल रहा लावा राष्ट्रीय राजमार्ग को पार गया है। राजमार्ग पर स्थित तकरीबन 400 बिजली के खंभे नष्ट हो चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि राजमार्ग 132 लीलानी एस्टेट के साथ पोहा के वाणिज्य सेंटर से जुड़ा है। अमेरिका: हवाई में ज्वालामुखी लावा राजमार्ग के पार, 400 बिजली के खंभे नष्ट

एक महीने पहले ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू हुआ था और इसका लावा अब कोपोहो जैसे तटवर्ती इलाकों पर पहुंच गया है। हवाई इलेक्ट्रिक लाइट कंपनी का कहना है कि कोपोहो बीच और अन्य जगहों पर बिजली बाधित है। लावा ने 400 से अधिक बिजली के खंभे को क्षतिग्रस्त कर दिया है। 

लावा भरने से राज्य सरकार द्वारा संचालित पुना जियोथर्मल कंपनी संयंत्र में विस्फोट ना हो और कुओं में भरे ठंडे पानी से हानिकारक धुआं ना निकले, इकसे लिए बचावकर्मी कई उपाय कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों ने यह भी कहा है कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है। 

Back to top button