Vivo Y81 की कीमत में कटौती, पिछले महीने ही हुआ है लांच

वीवो ने एक बार फिर से अपने एक स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है और यह स्मार्टफोन है वीवो वी81। वीवो वी81 को पिछले महीने ही भारत में लांच किया गया है। इस फोन की कीमत में  1,009 रुपये की कटौती हुई है। लांचिंग के समय वीवो वी81 की कीमत 12,990 रुपये थी। कटौती के बाद अब कीमत 11,990 रुपये हो गई है।Vivo Y81 की कीमत में कटौती, पिछले महीने ही हुआ है लांच

Vivo Y81 की स्पेसिफिकेशन
वीवो वाय81 में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वीवो वाय81 में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर MT6762 प्रोसेसर, IMG GE8320 ग्राफिक्स, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलसेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
 सैमसंग के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 कोर की अनबॉक्सिंग

 फोन के कैमरे की बात करें तो वीवो वाय81 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है और फ्रंट कैमरे के साथ स्क्रीनलाइट मिलेगी। वहीं इस फोन में 3260mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, सिंगलबैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एफ रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक है।

Back to top button