Vivo V11 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

काफी इंतजार के बाद आज Vivo V11 Pro भारत में लॉन्च हो गया है. चीनी कंपनी Vivo ने हाल ही में Vivo V11 और Vivo V11i को थाईलैंड में लॉन्च किया था और अब भारत में इस मोबाइल की लॉन्चिंग हुई है. Vivo V11 Pro की आज मुंबई में एक प्रोग्राम में ऑफिशियल लॉन्चिंग की जाएगी, फोन की लुक के बारे में तो लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में हमें कुछ जानकारी पहले ही मिल चुकी है.

Vivo V11 Pro की खासियत होगी इसका वाटरड्रोप नॉच, फोन में टॉप पर वाटरड्रोप नॉच का इस्तेमाल किया गया है, ये ठीक उसी तरह है जैसे Oppo R17 में. इसके अलावा Vivo V11 Pro में खासतौर पर इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.

Vivo V11 Pro की कीमत

अब ऐसा अनोखा स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में सैमसंग

Vivo V11 Pro की कीमत लगभग 20 हजार से 30 हजार के बीच में रखी जाएगी. थाईलैंड में लॉन्चिंग के वक्त Vivo V11 की कीमत 21,800 रुपए थी. जबकि थाईलैंड में Vivo V11i की कीमत 30,600 रुपए रखी गई थी. फोन कब और कैसे मिलेगा इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. हालांकि अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग हो चुकी है और यूजर्स को ”नोटिफाई मी” का ऑप्शन दिया गया है.

Back to top button