Vivo ने Vivo V20 SE का नया कलर वेरिएंट Aquamarine Green भारत में किय लॉन्च, जाने क्या है इसकी कीमत

Vivo ने Vivo V20 SE का नया कलर वेरिएंट Aquamarine Green भारत में किय लॉन्च, जाने क्या है इसकी कीमत

 Vivo के लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 SE का नया कलर वेरिएंट Aquamarine Green भारत में लॉन्च हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हैंडसेट को पिछले सप्ताह Gravity Black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। फीचर्स की बात करें तो Vivo V20 SE में 4,100mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन को कुल चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। 

Vivo V20 SE की स्पेसिफिकेशन

Vivo V20 SE स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस हैंडसेट में Snapdragon 665 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।       

Vivo V20 SE का कैमरा

शानदार फोटोग्राफी के लिए वीवो ने Vivo V20 SE स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2MP का लेंस है। साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।    

Vivo V20 SE की बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo V20 SE स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन को 4,100mAh की बैटरी मिली है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, इस डिवाइस का वजन 171 ग्राम है। 

Vivo V20 SE की कीमत 

Vivo V20 SE का नया Aquamarine Green कलर वेरिएंट कंपनी की आधिकारिक साइट, Amazon India और Flipkart पर उपलब्ध है। इस फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 20,999 रुपये है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।

Back to top button