Vivo जल्द करने वाला हैं धमाका, लेकर आ रहा हैं ये धमाकेदार Smartphone

वीवो का सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y02s ने कुछ ही दिन पहले फिलीपींस में पेश हुआ है। अब, हैंडसेट Vivo Y02 Jio के साथ भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चीनी स्मार्टफोन कंपनी भारत में Vivo Y02 को लॉन्च करने के लिए टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप करेगी। Vivo Y02s और Vivo Y02 Jio दोनों को एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होंगे। फिलीपींस में लॉन्च किए गए Vivo Y02s में एक 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसमें 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

टिप्सटर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने ट्विटर पर भारत में Vivo Y02s और Vivo Y02 Jio की लॉन्च डेट की जानकारी दी है। लीक के अनुसार, वीवो Y02 सीरीज़ का देश में सितंबर के मिड में लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि, Vivo Y02s और Vivo Y02 Jio के भारत लॉन्च के बारे में Vivo ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Vivo Y02s की संभावित कीमत 
Vivo Y02s के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाले वैरिएंट को फिलीपींस में PHP 6,499 (लगभग 9,250 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। Vivo Y02s के भारतीय वर्जन में भी फिलीपींस में लॉन्च किए गए मॉडल के समान ही फीचर्स होने की संभावना है।

Vivo Y02s के संभावित फीचर्स
Vivo Y02s एंड्रॉइड 12-आधारित फनटच ओएस 12 चलाता है और इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) हेलो फुल व्यू आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। यह 3GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 SoC द्वारा संचालित है। वीवो Y02s गेमिंग के लिए मल्टी-टर्बो 5.5 फीचर के साथ आता है और इसमें अल्ट्रा गेम मोड भी है। इसमें एक सिंगल 8-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंनड भी किया जा सकता है। वीवो फोन 10W चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

Back to top button