CM कैप्टन की एक वीडियो को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल, केस हुआ दर्ज

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की एक वीडियो को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। वीडियो में  मुख्यमंत्री की आवाज की गति (स्लोमोशन) को कम कर दिया गया है ताकि ऐसा लगे कि वह किसी नशे की हालत में हैं।CM कैप्टन की एक वीडियो को तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल, केस हुआ दर्ज

पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि  प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसका यूजर नेम हर्ष सोफत (हर्ष सोफत 9) है, ने तोड़मरोड़ कर यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की है। प्रवक्ता के अनुसार यह वीडियो मुख्यमंत्री की साख को नुकसान पहुंचाने के मंतव्य से वायरल की गई है।

फेसबुक पेज ‘माझा अकाली मान’ पर भी की गई अपलोड

पुलिस के अनुसार यूजर टिकटौक एप पर 2 अकाउंट्स फॉलो कर रहा है, जिनका नाम ‘दिस कपल’ (मंदीप कौर-87) और ‘बीइंग नवाज’ (फनी यादव जी) है।  यह वीडियो वाट्सएप ग्र्रुप, ‘यूथ ग्र्रुप नब्ज’ पर वायरल की है। इसे फेसबुक पेज ‘माझा अकाली मान’ पर भी अपलोड की गई।

Back to top button