VIDEO: ‘मिशन न्यूजीलैंड’ के लिए ऑकलैंड पहुंची टीम इंडिया, हुआ जोरदार स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम ‘मिशन न्यूजीलैंड’ दौरे के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा। VIDEO: 'मिशन न्यूजीलैंड' के लिए ऑकलैंड पहुंची टीम इंडिया, हुआ जोरदार स्वागत

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को पांच वन-डे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। रविवार को टीम के पहुंचते ही एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है, ‘हैलो, टीम इंडिया, ऑकलैंड आपका स्वागत करता है।’

इस वीडियो में ऑलराउंडर केदार जाधव और दिनेश कार्तिक ऑटोग्राफ देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा व तीसरा वनडे माउंट माउंगानुइ (26 और 28 जनवरी), चौथा वन-डे हैमिलटन (31 जनवरी) और पांचवां वन-डे वेलिंगटन (तीन फरवरी) में खेले जाएंगे। वहीं, तीन टी20 मैच वेलिंगटन (छह फरवरी), आकलैंड (आठ फरवरी) और हैमिलटन (10 फरवरी) में खेले जाएंगे। 

वन-डे मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे, जबकि तीन टी-20 मैच दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होंगे।

Back to top button