VIDEO: महिला पार्षद को पीटने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार
दमन, 22 अक्टूबर. सदस्यता अभियान के प्रभारी, बीजेपी नेता को अपनी ही पार्टी की एक महिला पार्षद से बुरा व्यवहार करने और डराने धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दमन इलाके के थाना प्रभारी सोहिल जिवानी ने बताया, ‘नवीन रमन पटेल को बुधवार को नानी दमन इलाके के एक होटल में पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी की एक महिला पार्षद सिंपल टंडेल से बुरा व्यवहार करने और उन्हें धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।’
सीसीटीवी कैमरे में सारा घटनाक्रम दर्ज हो जाने के बाद बीजेपी नेता के हमले की हरकत सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हो गई। जिवानी ने बताया कि पटेल पर आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चुनावी हार से झल्लाए थे बीजेपी नेता
चुनाव की हार से झल्लाए दमन में भाजपा नेता नवीन पटेल और एक महिला नेता में जमकर मारपीट हुई है। दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तेजी से वायरल हो रहा है। नवीन द्वारा महिला नेता को पीटने की घटना ने भाजपा को शर्मसार कर दिया है। घटना पर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बताते चलें कि हाल ही में दमन में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी। इस हार को भाजपा अभी तक पचा नहीं पाई है। यही कारण था कि स्थानीय नेताओं ने हार के कारणों पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई थी।
सीसीटीवी में कैद हुआ था वीडियो
अचानक हुए हमले के बाद सिम्पल ने भी अपना आपा खोया और उन्होंने भी नवीन पर हाथ उठाने की कोशिश की लेकिन नवीन सिम्पल पर लगातार हमला करते रहे। पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। इससे पहले भी कई बार भाजपा नेता नवीन का नाम विवादों में उछल चुका है।