VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड पर अबतक की सबसे भयंकर लड़ाई, लगा बैन!

नई दिल्ली (23 सितंबर): क्रिकेट के ग्राउंड पर कई बार गर्म माहौल बन जाना और क्रिकेटरों का आपस में उलझना अब आम बात है, लेकिन यहां तो हद ही हो गई। मैदान पर बल्लेबाज विकेटकीपर को बैट से मारने के लिए पहुंचा और उसके बाद विपक्षी टीम के साथी खिलाड़ियों ने मिलकर बल्लेबाज तो धून डाला!
यह घटना बरमुडा में क्लेवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब और विलो कट्स क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मैच में हुई। क्लेवलैंड के विकेटकीपर जेसन एंडरसन ने बल्लेबाज जॉर्ज ओ ब्रायन को पंच मारा। इस मामले में जेसन एंडरसन पर लाइफटाइम बैन लग गया है।
इसे क्रिकेट इतिहास की अभी तक की सबसे खतरनाक करार दिया जा रहा है।