
नई दिल्ली (21 सितंबर): एक बच्ची का विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। यह बच्ची जितने प्यार और आराम से लेटकर बिल्ली के बच्चे को सहला रहा है, उसे देखकर लाखों लोगों ने इसे बेहद क्यूट करार दिया है।
विडियो में 8 महीने की यह बच्ची और बिल्ली का बच्चा, दोनों एक साथ सोए थे और फिर एक साथ उठे भी। देखें दोनों की एक साथ उठती उबासियां और मुंह बनाना… यह सब देख कर इंटरनेट पर इन्हें खूब लाड़ मिला है।
इस विडियो को अब तक इसे 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।