Veg Biryani Recipe : इस विधि से बनाएं वेज बिरयानी, लंच हो जाएगा खास

अगर आप वेज बिरयानी खाने के शौकीन हैं तो अब घर पर भी बड़ी आसानी से वेज बिरयानी बना सकेंगे। सब्जियों से तैयार होने की वजह से यह बिरयानी खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी है। वेज बिरयानी बनाने का तरीका बहुत आसान है।
तो आइए जानते हैं आखिर कैसे बनाई जाती है यह टेस्टी बिरयानी।
आवश्यक सामग्री
बासमती चावल – 1 कप
देशी घी – 1/4 कप
तेल – 1/4 कप
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
अदरक – 1 इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
धनिया पाउडर – 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
नमक – स्वादानुसार
काजू – 2 टेबल स्पून
काली मिर्च – 7-8
बड़ी इलाइची- 2
लॉग – 5-6
फूल गोभी कटा हुआ – 1 कप,
हरा धनियां – 2 बारीक कटा हुआ,
गाजर – दो तीन कटी हुई
मटर – आधी कटोरी
आलू -आधी कटोरी
टमाटर -आधी कटोरी
प्याज -आधी कटोरी
बनाने की विधि
सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से साफ करके काट लें और अब कुकर में देशी घी डालकर गर्म करें। फिर उसमें जीरा और खड़े मसाले डालकर भूनें और अब प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें अब उसमें कटी हुई सब्जियां,  सभी मसाले और चावल डालकर चलाएं चावलों को एक मिनट लिए चलाएं। अच्छे से मसालों में मिला दें और अब पानी डालकर कुकर बंद कर दें। एक सीटी लगाकर गैस बंद कर दें और जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तब हरा धनिया डालकर गर्मागर्म वेज बिरयानी का आनंद लें।
ये भी पढ़ें- वाराणसी: दोहरे हत्याकांड के बाद सड़कों पर उतरी पुलिस, चलाया चेकिंग अभियान
ध्यान रखें खड़े मसाले को ही साबुत मसाले कहा जाता है। कुकर में चावल यदि गिलास से नाप के रखें जाएं तो ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि पानी का अंदाज आसानी से लगा सकते हैं। एक गिलास चावल में डेढ़ गिलास पानी और 2 गिलास चावल में ढाई गिलास पानी। लेकिन याद रखे चावल बासमती ही होने चाहिए।
ये भी पढ़ें- भाजपा-सपा और बसपा छोड़कर 16 नेता रालोद में हुए शामिल
The post Veg Biryani Recipe : इस विधि से बनाएं वेज बिरयानी, लंच हो जाएगा खास appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button