वाराणसी: काशी में आज अतिक्रमण हटाओ महाभियान शुरू, चलेंगे बुलडोजर

वाराणसी। वाराणसी के इतिहास में पहली बार अतिक्रमण हटाने का महाभियान आज शुरू होगा। शिवपुर से लेकर बीएचयू होते हुए रामनगर तक यानि लगभग बीस किलोमीटर तक एक साथ अतिक्रमण हटाने की कवायद होगी। यह पूरी कवायद प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों को लेकर है। बीते 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने काशी आए प्रधानमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा था कि काशी को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही स्वच्छता व सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर अधिक ध्यान दें। 

जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान की कमान मजिस्ट्रेटों के हाथ होगी। साथ में नगर निगम, वीडीए, लोक निर्माण, विद्युत विभाग के अधिकारी भी होंगे। शहर के विभिन्न नौ मार्गों पर अभियान चलाने के लिए नौ-नौ अधिकारियों की टीम बनाई गई है। अतिक्रमण हटाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। टीम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस मौजूद रहेगी। 

विरोध नहीं सहयोग करें

काशी को संवारने के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है। डीएम सुरेंद्र सिंह ने जनता से अपील की है कि अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें। विरोध करने वालों से कानूनी तरीके से निबटा जाएगा। 

तिक्रमण हटाने की चेतावनी

शहर के जिन इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलना है, सोमवार को सीओ, थानेदार से लेकर दारोगा तक लाउड हेलर के जरिए लोगों को सचेत कर रहे थे कि अपने से अतिक्रमण हटा लें। टीम ने अतिक्रमण हटाया तो जुर्माना भी वसूलेगी। 

इन मार्गों पर चलेगा अभियान

  • गोदौलिया से बांसफाटक, चौक होते हुए मैदागिन तक
  • मैदागिन से विश्वेश्वरगंज होते हुए मछोदरी तक
  • लहुराबीर, चेतगंज थाना, बेनिया होते हुए गिरजाघर चौराहे तक
  • मालवीय गेट के चारों तरफ 50 मीटर होते हुए रविदास गेट तक
  • चितईपुर चौराहे के चारों तरफ 100 मीटर होते हुए भिखारीपुर तक
  • कैंसर अस्पताल से सड़क के दोनों तरफ कैंट से रोडवेज तक
  • दैनिक जागरण चौराहे से धोबीघाट होते हुए नदेसर चौकी के पास, घौंसाबाद से चौकाघाट तक
  • गिलट बाजार से शिवपुर थाना मोड़ से शिवपुर बाजार से रेलवे क्रासिंग तक
  • टेंगरा मोड़ के चारों तरफ सौ मीटर होते हुए शास्त्री चौक तक
Back to top button