उत्तराखंड की इस बेटी ने अमेरिका में भारत का नाम किया ऊँचा, टेबल टेनिस के मुख्य ड्रॉ में पहुँची

काशीपुर, उधमसिंह नगर: अमेरिका के लॉसवेगास में चल रहे टेबल टेनिस चैंपियनशिप में काशीपुर की बेटी गीता टंडन कपूर अपनी प्रतिभा बिखेर रही हैं। वह लगातार तीनों राउंड में विरोधियों को मात देकर मुख्य ड्रॉ में पहुंच गई हैं।

गीता कानपुर में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अमेरिका के लास वेगास में 14 जून से अंतरराष्ट्रीय टीटी चैंपियनशिप चल रही है, जिसमें 19 जून को पहले राउंड में गीता ने जर्मनी की खिलाड़ी ग्रास सबीने को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। 

दूसरे राउंड में कोलंबिया की खिलाड़ी प्रीतो सिल्वा और तीसरे राउंड में अमेरिका की सिमकोनियन को हराकर उन्होंने मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया। फोन पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके ग्रुप में अब 34 खिलाड़ी बचे हैं, जिनसे उनका मुकाबला होगा। गीता टंडन कपूर के भाई पंकट टंडन ने भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। 

Back to top button