स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड DGP रतूड़ी ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस अवसर पर डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मनित किया। इस दौरान रतूड़ी ने सभी पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया.

पुलिस मुख्यालय प्रांगण में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक, मुख्यमंत्री से सराहनीय सेवा पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। साथ ही सभी पदक विजेताओं व उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा वी विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक संचार अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक  संजय गुंज्याल आदि अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक एनएस नपलच्याल ने किया। 

Back to top button