US में मोदी: 26 को फेसबुक ऑफिस जाएंगे, 28 को होगी ओबामा से मुलाकात

modi-irelandpm_1443017661डबलिन (आयरलैंड)/न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। विदेश सचिव विकास स्वरूप ने न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम के अमेरिका दौरे के सभी कार्यक्रमों का ब्योरा दिया। पीएम रविवार को फेसबुक ऑफिस जाएंगे। इसके साथ ही वो गूगल के ऑफिस भी जाएंगे। यहां गूगल ने इनोवेशन्स का कैसे डिजिटल इंडिया में प्रयोग किया जा सकता है इस संभावना पर भी विचार होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनकी मुलाकात 28 सितंबर को होगी।
 
इससे पहले, गुरुवार अल सुबह करीब साढ़े चार बजे पीएम का विशेष विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनडी एयरपोर्ट पर उतरा। पीएम के इंतजार में एयपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ दिखी। एयरपोर्ट से मोदी अपने होटल के लिए रवाना हो गए। जिस होटल में वो ठहरेंगे वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इससे पहले, बुधवार को एक दिन के दौरे पर आयरलैंड पहुंचे। उन्होंने यहां आयरिश प्रधानमंत्री एंडा कैनी से मुलाकात की। बाद में भारतीय कम्युनिटी के लोगों के बीच स्पीच देने गए। यहां आयरिश स्‍कूली बच्चों ने संस्कृत में श्लोक पढ़कर उनका स्वागत किया। इस पर मोदी ने कहा- ‘खुशी की बात है कि आयरलैंड में हम ऐसा कर सकते हैं। यहां आयरलैंड के बच्चों ने मेरे स्वागत में संस्कृत के श्लोक पढ़े। हिंदुस्तान में ऐसा करते तो पता नहीं… सेकुलरिज्म पर सवाल खड़ा हो जाता।’ 
– मोदी ने पूरी दुनिया में योग दिवस मनाए जाने के संदर्भ में कहा, ‘जब पिछले साल नई सरकार बनी तो सारी दुनिया नाक पकड़ने लगी। दुनिया के सभी देशों ने योग दिवस मनाया। सारी दुनिया की रेटिंग एजेंसी अब कह रही है कि भारत दुनिया के बड़े देशों की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली इकोनॉमी है। यह सिलसिला और आगे बढ़ा, 30 साल में हम इसी रफ्तार से चले तो गरीबी का नामो-निशां नहीं रहेगा।’
 
– मोदी ने जैसे ही अगले 30 साल की रफ्तार का जिक्र किया, कुछ लोगाें ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा- 30 साल मोदी है ना! – मोदी जब बोल रहे थे तो वहां मौजूद भारतीय कम्युनिटी के कुछ लोगों ने ‘हर-हर मोदी’ के नारे भी लगाए।
 
 – मोदी ने कहा कि भारतीयों के सिर झुकाने के नहीं, सीना तानकर चलने के दिन हैं। यही बड़ी ताकत है। उन्‍होंने कहा- पहले BRICS में I को लोग इंडोनेशिया समझ लेते थे। अब दुनिया जानती है कि I यानी इंडिया है।
 
– मोदी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को यहां आने में अब साठ साल नहीं लगेंगे। इसका मैं भरोसा दिलाता हूं। गौरतलब है कि 1956 में पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी आयरलैंड जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
 
आयरिश पीएम ने गिफ्ट की MODI लिखी जर्सी
 
मोदी ने आयरिश प्रधानमंत्री एंडा कैनी से मुलाकात में उन्हें नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया की मैन्युस्क्रिप्ट गिफ्ट की। यह मैन्युस्क्रिप्ट आयरिश अधिकारियों थॉमस ओल्डहैम और सर जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन के भारत में 1903 से 1928 से हुए लिंग्विस्टिक सर्वे से रिलेटेड है। वहीं, आयरिश प्रधानमंत्री ने पीएम को MODI लिखी टी-शर्ट और वहां के हॉकी जैसे गेम हर्लिंग की स्टिक और बॉल गिफ्ट की।
 
अमेरिका में 24 को सीईओज के साथ डिनर
आयरलैंड से मोदी अमेरिका पहुंचेंगे। वहां 70वें यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में शामिल होंगे। वह 26 और 27 सितंबर को कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली जाएंगे। यहां वे भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे। 28 सितंबर को न्यूयॉर्क में अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा से मिलेंगे।
 
इससे पहले 24 सितंबर को न्यूयॉर्क में कई बड़ी अमेरिकी कंपनियों के सीईओज के साथ मोदी के डिनर का प्रोग्राम है। इन कंपनियों की वैल्यू 40 खरब डॉलर है। 
Back to top button