UPTET answer key 2020: जारी हुई UPTET का फाइनल आंसर-की

UPTET Result 2020: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की संशोधित आंसर की जारी कर दी गई है। सभी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ये आंसर की जारी की गई। अब इसके बाद परीक्षा का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी किया जाएगा। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यार्थी परीक्षा नियामक प्रधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट – https://updeled.gov.in/ पर जाकर उम्मीदवार टीईटी 2019 उत्तरमाला डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें ति इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया था कि विषय विशेषज्ञों की समिति की मदद से 28 जनवरी  तक कराया गया था। 

यह भी पढ़ें: ग्राम सचिवालय में 15000 भर्तियां, आज है आवेदन की आखिरी डेट

आपको बता दें  कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित हुई था।  टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे।  यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं हैं। सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 5, हिन्दी 9, अंग्रेजी 6, संस्कृत 2, गणित 3 और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं। उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 3, हिन्दी 4, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, विज्ञान/गणित के 5 व पर्यावरण के 8 प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई हैं।

Back to top button