UPPSC: यूपी सरकार की कई विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, 2400 पदों पर होगी भर्ती

UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कई पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. UPPSC की ओर से समाज कल्याण अधिकारी, पुरातत्व अधिकारी, आर्थिक और सांख्यिकीय अधिकारी, एलोपैथिक मेडिकल अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य 2437 पदों लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2018 है.

पद का नाम
कल्याण अधिकारी, पुरातत्व अधिकारी, आर्थिक और सांख्यिकीय अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी सहित कई पद
पदों का विवरण
उत्तर प्रदेश सरकार अंतर्गत विभिन्न विभागों में कुल 2437 पदों पर भर्ती की जाएगी.

आवेदन शुल्क
जनरल , ओबीसी उम्मीदवारों को 105 रुपये, SC/ ST 65 रुपये जबकि PH कैंडिडेट्स को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 55 साल (पद के अनुसार) निर्धारित की गई है. अलग-अलग पदों के लिए भिन्न उम्र सीमा तय की गई है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं.

Back to top button