इस वजह से, इसी हफ्ते से 3 हजार रुपये तक महंगे हो जाएंगे टीवी और फ्रिज

हारी मौसम के शुरू होने से पहले ही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के दाम बढ़ने वाले हैं. इसलिए अगर आप टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन या कंप्यूटर-लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हों, तो जल्दी करें. क्योंकि अगले सप्ताह से इन चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं. जी हां, टीवी-फ्रिज, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनियां इन उत्पादों के दाम में 700 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने वाली है. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में वृद्धि का कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्यों का लगातार गिरना है. इसी वजह से सैमसंग, एलजी, लिनोवो जैसी कंपनियों ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. बढ़ी हुई कीमतें अगले सप्ताह से लागू हो जाएंगी.

सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुए बंद

केंद्र सरकार ने लगभग एक महीने पहले ही रेफ्रिजरेटर (फ्रिज), वाशिंग मशीन, कंप्यूटर आदि उत्पादों पर GST की दरों को कम किया था. सरकार की मंशा थी कि इससे शहरी बाजारों में इन उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी. लेकिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की लगातार गिरावट ने सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. क्योंकि टीवी-फ्रिज बनाने वाली कंपनियों ने इन उत्पादों की कीमतों में 3 से लेकर 6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. कंज्यूमर उत्पाद बनाने वाली सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों ने अगले सप्ताह तक इन उत्पादों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है. कंपनियों के अनुसार, टीवी-फ्रिज आदि के दाम में 3 से 5.5 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है. बता दें कि भारतीय कंज्यूमर उत्पादों के बाजार में इन दोनों कंपनियों का 55 फीसदी मार्केट पर कब्जा है. वहीं, कंप्यूटर निर्माता कंपनी लिनोवो ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में 3 से 4 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा की है.

Back to top button