UP: तेज आंधी-पानी की आशंका को लेकर इन जिलों में स्कूल बंद का आदेश

लखनऊ। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में तूफान आने वाला है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। इसको लेकर पांच मई को गाजीपुर और श्रवास्ती समेत कई जिलों में विद्यालय बंद कर दिए हैं। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम केंद्र लखनऊ के प्रभारी निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में ओला वृष्टि भी हो सकती है।

UP: तेज आंधी-पानी की आशंका को लेकर इन जिलों में स्कूल बंद का आदेश

इन जिलों में रहेगा ज्यादा खतरा

बदमाशों ने सास-बहू को बंधक बनाकर लूट कीमती सामान, फिर सास का किया बलात्कार

मौसम के अप्रत्याशित रवैये से गोरखपुर, बस्ती, मऊ, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, एटा, महामाया नगर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले प्रभावित हो सकते हैं। बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा से सटे इलाकों में मौसम अधिक अप्रत्याशित हो सकता है।

 
Back to top button