UP: अयोध्या में भगवान राम की 151 मीटर ऊंची प्रतिमा के लिए हुई जमीन की पैमाइश

भगवान राम की मूर्ति लगाने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को राजस्व टीम ने सरयू किनारे रेलवे पुल के पास जमीन का सर्वे कर पैमाइश की है। अयोध्या को उसकी गरिमा के अनुकूल बनाने के लिए 133 करोड़ की योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है।

इसी क्रम में अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने की भी घोषणा की थी। जिसके क्रियान्वयन को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं। मूर्ति के लिए जमीन देखी जा रही है।

दो दिन पूर्व अयोध्या पहुंचे डीजी पर्यटन अवनीश अवस्थी ने यहां तीन स्थानों पर जमीन देखी थी। मंगलवार को राजस्व टीम ने रेलवे पुल के नीचे की जमीन का सर्वे कर उसकी पैमाइश शुरू कर दी है। पर्यटन अधिकारी बीपी सिंह ने बताया कि राम मूर्ति लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं शीघ्र ही इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है।

Back to top button