यूपी: गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, बारिश की कोई संभावना नहीं…

इस मानसून सीजन में कम बारिश के कारण अब कई जिले सूखे के कगार पर पहुंच चुके हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में अगले 24 घंटे बारिश की कोई संभावना नहीं है। एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है और गर्मी बढ़ रही है। वहीं कम बारिश के कारण मौसम में उमस भी बढ़ी है। ऐसे में लोग गर्मी के साथ उमस की मार भी झेल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान भी बढ़ा है

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। वहीं ज्यादातर इलाकों में गर्मी और उमस रहेगी। बारिश के आसार कम बताए जा रहे हैं। इसके अलावा अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की भी संभावना जताई जा रही है। 

कम बारिश के कारण कई इलाकों में धान की रोपाई बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है। कई क्षेत्र में तो कहीं भी धान की रोपाई नहीं हुई, जबकि कई इलाकों में 66 फीसदी खेत खाली रह गए हैं। ऐसे में शासन को नए सिरे से रिपोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है। इस बार जो रिपोर्ट भेजी जाएगी उसके साथ लेखपाल और तकनीकी सहायकों से रिपोर्ट मांगी गई है। जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी अगले एक हफ्ते में जिले का तहसीलवार विवरण शासन को भेजेगा। जिसके बाद शासन स्तर से जिलों को सूखा ग्रस्त घोषित कर वहां के किसानों ने के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया जाएगा।

Back to top button